लखनऊः बदलेगी हजरतगंज चौराहे की सुन्दरता, सरपट दौड़ेगा ट्रैफिक

चारबाग से हजरतगंज तक की रोड को स्मार्ट बनाने की मिली मंजूरी

0 135

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के प्रमुख हजरतगंज चौराहे पर बहुत जल्द ट्रैफिक बिना रुके सरपट दौड़ेगा। इसके लिए इसे नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा, जिसमें चौराहे को छोटा करने के साथ इसे पार करने की दूरी को कम किया जाएगा।

इसके लिए डब्लूआरआई (वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) की टीम शुक्रवार को राजधानी आएगी। यह चौराहे को ऐसे डिजाइन करेगी कि गंज में ट्रैफिक गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे की तरह बिना रुके चलता रहे। दिल्ली में डब्लूआरआई की कार्यशाला से लौटने के बाद नगर आयुक्त ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दरअसल चारबाग से हजरतगंज तक की रोड को स्मार्ट बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए ही अब हजरतगंज चौराहे को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा, ताकि यहां जाम न लगे। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि फ्री टर्न की तर्ज पर चौराहे की जो डिजाइन बनाई जाएगी, उसका पहले अस्थायी डिजाइन बनाकर ट्रायल भी होगा।

Related News
1 of 449

इसमें देखा जाएगा कि नई डिजाइन से ट्रैफिक का जाम दूर हो रहा है कि नहीं। ट्रायल से यह भी सामने आएगा कि डिजाइन में और क्या कमी है व क्या सुधार करना है। गंज के अलावा चारबाग, रविंद्रालय, केकेसी, हुसैनगंज, बर्लिंग्टन और बापू भवन चौराहे की डिजाइन में भी सुधार किया जाएगा।

पतली की जाएगी सड़क, फुटपाथ होंगे चौड़े

नगर आयुक्त ने बताया कि चारबाग से हजरतगंज तक स्मार्ट रोड की योजना में सबसे अधिक जोर पैदल चलने वालों के लिए चौड़ा फुटपाथ और उसके बीच-बीच में पार्कंग बनाने पर है। इसके लिए सड़क के डामर वाले हिस्से की चौड़ाई को कम कर फुटपाथ को चौड़ा किया जाएगा, ताकि पैदल चलने वाले उसमें आसानी से चल सकें।

नगर आयुक्त ने बताया कि जिस तरह से चौराहे को बनाने की योजना है, उसमें हजरतगंज में ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की जरूरत ही नहीं रहेगी। ट्रैफिक बिना रुके चलता रहेगा। अभी हजरतगंज चौराहा काफी बड़ा है। इस कारण इसे पार करने में गाड़ी वालों को काफी समय लगता है।नई डिजाइन में चौराहा छोटा कर यह दूरी कम की जाएगी। वहीं, महापौर ने बताया कि चौराहे पर अटल चौक के नाम का शिलापट्ट भी लगेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...