एयरसेल सिम वाले सावधान ! जल्द करा लें पोर्ट नहीं तो बंद हो जाएगा नंबर

0 137

न्यूज डेस्क — सावधान यदि आप भी एयरसेल का नंबर इस्तेमाल कर रहे है तो ये खबर आप के लिए है. अगर आप एयरसेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द ही आपका नंबर बंद हो सकता है. दरअसल, एयरसेल कंपनी दिवालिया होने की कगार पर आ गई है. अगर कंपनी बंद होती है तो इसके सभी सर्कल की सेवाएं भी बंद हो जाएंगी.

Related News
1 of 1,062

 बता दें कि एयरसेल ने खुद ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को  दिवालिया होने की अर्जी दी है.दरअसल बुधवार को एयरसेल के 9 लाख उपभोक्ताओं ने नेटवर्क में आ रही दिक्कत और एयरसेल के वित्तिय परेशानी की वजह से अपने नंबर को पोर्ट करने की अर्जी दी है.एयरसेल के 9 लाख कस्टमर्स ने फ्रिक्वेंट कॉल ड्रॉप और कंपनी के फाइनेंशियल परेशानी की वजह से नंबर पोर्ट की अर्जी दी. कंपनी के अधिकारी के. संकर नारायण का कहना है कि हम इस परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार टावर कंपनियों में से एक साथ एयरसेल का लीगल इश्यू चल रहा है. इसकी वजह से नेटवर्क में परेशानी आ रही है. यही वजह है कि देशभर में भ्रम की स्थिति बनी और हमारे कस्टमर्स ने पोर्ट की अर्जी डाल दी.नारायण का कहना है कि हमने कस्टमर्स को दूसरे नेटवर्क में जाने की अनुमित दे दी है. क्योंकि एयरसेल का इन्फ्रास्टैक्चर इतने तादाद में पोर्ट की रिक्वेस्ट को हैंडल नहीं कर सकता है और हमें सारे रिक्वेस्ट को पूरा करने में कुछ वक्त लगेगा.कंपनी अपने कर्जदारों से सितंबर से 15500 करोड़ रुपए के कर्ज को रिस्ट्रक्चर करने की बातचीत कर रही है.

कंपनी के एक सूत्र के मुताबिक बिजनेस चलाने के लिए कंपनी के पास कैश नहीं है. इस हफ्ते के अंत तक कंपनी सैलरी का भुगतान भी बंद कर सकती है. वहीं, एयरसेल ने इस खबर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. कंपनी 6 सर्कल में अपनी सेवाएं बंद कर चुकी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...