लखनऊ में बीडीसी की गोली मारकर हत्या, भाग रहे बदमाशों की पलटी स्कॉर्पियो…

बीडीसी विजय प्रकाश रावत सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे..

0 230

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बीडीसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह हुई वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। गोसाईंगंज के दाउदनगर बीडीसी विजय प्रकाश रावत (35) मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बीडीसी का शव पूरनपुर गांव के पास पड़ा मिला। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। मृतक प्रॉपटी डीलिंग का काम करता था।

ये भी पढ़ें..सांसद की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की खुदकुशी

पहले मारी टक्कर फिर गोलियों से भूना

यही नहीं घटना स्थाल पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी मिली व पुलिस को दो खोखे भी बरामद हुए। ग्रामीणों के मुताबिक पहले कार से टक्कर मारी गई फिर गोलियां मारी गई।

लखनऊः मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

Related News
1 of 1,684

वहीं पुलिस ने अपने बयान में बताया कि विजय प्रकाश रावत की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में मौत हो गई। इलाके में उनके शव के पास एक स्कार्पियो कार पलटी मिली। मामले में आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया गया है। फ्रैक्चर होने के कारण उसका इलाज अवध अस्पताल में चल रहा है।

315 बोर के दो खोखे बरामद

उधर मृतक के परिजन उसके पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जबकि पुलिस को मौके से 315 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि पहले गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया फिर उसे गोली मारी गई।

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...