Team India Prize Money: BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर पैसों की बारिश

5

Team India Prize Money: न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खजाना खोल दिया है। BCCI ने पूरी भारतीय टीम को पुरस्कार के तौर पर 58 करोड़ रुपये की भारी भरकंप राशि दी है। यह राशि पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ चयन समिति के सदस्यों में वितरित की जाएगी। इसके तहत हर खिलाड़ी और मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि कोचिंग स्टाफ के हर सदस्य को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Team India Prize Money: हर खिलाड़ी और कोच को मिलेंगे इतने करोड़

बता दें कि खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को दिए जाने वाले 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का ब्योरा BCCI सचिव साकिया ने दिया है। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी को तीन करोड़ मिलेंगे, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कोचों को 50-50 मिलेंगे, जिसमें सहायक कोच रेयान टेन डोशेट, अभिषेक नायर, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल का नाम शामिल है। इसके अलावा अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्यों (BCCI अधिकारियों) को 25-25 लाख दिए जाएंगे।’

लगातार दूसरी बार भारत ने जीता खिताब

बता दें कि भारत ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर चार विकेट की रोमांचक जीत के साथ इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा किया। पुरस्कार राशि की घोषणा करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह पुरस्कार राशि टीम के समर्पण को मान्यता देती है। नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की मान्यता है जो हर कोई पर्दे के पीछे करता है। आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के बाद यह 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट बुनियादी ढांचे को दर्शाता है।’

Related News
1 of 333

Team India Prize Money: टीम इंडिया को मिले है 20 करोड़

गौरतलब है कि भारत को खिताब जीतने पर 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) का नकद पुरस्कार मिला था। वहीं, टूर्नामेंट की उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपए) मिले। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपए) मिले।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments