न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 मार्च से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में प्रदर्शन करेगी। बता दें कि भारतीय टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के हांथ में होगी और उपकप्तान धाकड़ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर होंगी। वही टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में यही टीम 9 से 24 फरवरी तक हिस्सा लेगी। जिसमें एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच भी शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में होंगे 31 मुकाबले:
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी छह शहर ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, टौरंगा और वेलिंगटन करेंगे। इस टूर्नामेंट में 31 दिन में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। वही वर्ल्ड कप में दो टीमों के बीच पहली भिड़ंत 4 मार्च 2022 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होगी। इसके बाद फाइनल न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा । वही इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कुल सात मैच खेलने वाली है।
पाकिस्तान से होगी भारत की पहली टक्कर:
4 मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप में पहला मुकाबला मेजबान टीम और वेस्टइंडीज के बीच होगा। वही भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को होगा। इसके बाद भारत की टक्कर मेजबान टीम से 10 मार्च को होगी। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जिससे वह इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह से तैयार रहे ।
2022 विश्व कप औए वनडे के लिए भारतीय महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।
ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)