बंटेंगे तो कटेंगे…CM Yogi बोले- राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हम सब एक होंगे

132

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोमवार को सीएम योगी ने आगरा में फिर एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में है। आगरा में एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा- “अगर हम बंटे रहेंगे तो कट जाएंगे, अगर हम एकजुट रहेंगे तो हम महान और सुरक्षित रहेंगे।” आइए जानते हैं सीएम योगी ने क्या कहा।

सीएम योगी ने बांग्लादेश का दिया उदाहरण

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। जब हम सब एकजुट होंगे तभी राष्ट्र मजबूत होगा। सीएम योगी ने कहा कि अगर हम बंटे रहेंगे तो कट जाएंगे। आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमें विकसित भारत की कल्पना को स्वीकार करना होगा।

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का किया अनावरण

Related News
1 of 843

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा जिले में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां सीएम योगी ने कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा हुए हों, उस देश को कोई विदेशी आक्रमणकारी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। यहां सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने उद्घोष किया था। तेरा वैभव अमर रहे मां, हम चार दिन रहें या न रहें।

सीएम योगी के बयान का ओवैसी ने किया विरोध

एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी भारत की तुलना बांग्लादेश से क्यों कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी शायद बीजेपी को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर उनकी पार्टी बंटी तो वह कट जाएगी। ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसकी मैंने निंदा की थी।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...