बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की बच्चों को जमीन से उठाकर बेंच पर बैठाने की कवायद

0 38

फर्रुखाबाद– बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बच्चों को जमीन से उठाकर बेंच पर बैठाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले के 70 विद्यालयों में बेंच खरीदने के लिए विभाग ने बजट आवंटित कर दिया है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद विद्यालयों के  लिए खरीद की जाएगी। 

जिले के 20 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए हैंडपंप लगाने को शिक्षा निदेशक ने बजट आवंटित किया गया  है। बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बेंच पर बिठाकर पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भारी भरकम बजट जारी कर दिया है। जिले को 70 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए 1 करोड़ 9 लाख  रुपये का बजट आवंटित किया गया है। आवंटित किए गए बजट से चयनित किए जाने वाले विद्यालयों में 35 डेस्क खरीदे जाएंगे। प्रत्येक डेस्क में लोहे के एंगिल लगाकर तीन बच्चों को बैठने के लिए पटले लगाकर बेंच व डेस्क बनाई जाएगी। प्रत्येक डेस्क की कीमत 4460 रुपये रखी गई है। आवंटित धनराशि से उन्हीं विद्यालयों में कार्य कराया जाएगा जिनमें अन्य श्रोतों से अभी तक कार्य नहीं कराया गया है।

Related News
1 of 1,456

राज्य सरकार के वित्तीय नियमों के अनुसार दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मानक के अनुरूप फर्नीचर खरिदवाया जाए। शिक्षा निदेशक ने कहा कि रुपये का दुरुपयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता के अनुसार ही धनराशि को खाते से निकालकर खर्च किया जाए तथा खर्च की गई धनराशि को व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका में शासनादेश के अनुसार दर्ज किया जाए। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि आवंटित की गई धनराशि के लिए विद्यालयों का चयन किया जाएगा। विद्यालय चयन के उपरांत ई-टेंडरिंग के माध्यम से ठेका उठाया जाएगा।

जिले के 20उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए हैंडपंप लगाने को शिक्षा निदेशक ने बजट आवंटित कर दिया है। जिले के 20 विद्यालयों में 72,500 रुपये प्रति विद्यालय की दर से हैंडपंप लगाने को 14,50,000रुपये आवंटित किए गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में हैंडपंप लगाने का कार्य भी पूरा किया जाएगा। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...