स्कूली बच्चों को मौत बांट रहा बेसिक शिक्षा विभाग
कौशाम्बी — यूपी के कौशाम्बी में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों के सेहत के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालयों के बच्चो को आयरन व कैल्शियम के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग खुलेआम मौत बांट रहा है.
वर्ष 2014-15 में एक्सपायर हो चुकी आयरन व कैल्शियम की गोलियां बिना किसी रोक टोक के स्कूली बच्चो में बांटी जा रही है. एक्सपायरी डेट की दवाओं का यह जखीरा सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम में मिला है.
कौशाम्बी के प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम में नौनिहालों के स्वास्थ्य और सेहत के साथ खिलवाड़ किये जाने का एक बड़ा मामला सामने आया है. वर्ष 2014-15 में ही एक्सपायर हो चुकी आयरन व कैल्शियम की गोलियां विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को बिना किसी रोक टोक के बांटी जा रही है. विद्यालय के स्टोररूम में रखी आयरन व कैल्शियम की यह गोलियां तीन से चार साल पहले ही एक्सपायर हो चुकी है. एक्सपयारी डेट की यह दवाएं जब बच्चो में बांटी गई तो मामला मीडिया में आया. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षक बच्चो के हाँथ से एक्सपायरी डेट की दवाओं का पत्ता छीनकर उसे ठिकाने लगाने में जुट गए.
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार भले ही इस बड़ी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए सफाई परोस रहे हो…लेकिन विद्यालय से उभरी यह तमाम तस्वीरे खुद ब खुद सच्चाई बयां कर रही है. ऐसे में सवाल बड़ा उठता है कि आखिर जो दवाएं साल 2014-15 में एक्सपायर हो चुकी है उन दवाओं को डिस्पोजल कराने में इतना वक्त कैसे लग गया. मैन्यू फैक्चरिंग डेट से तीन से चार पहले एक्सपायर हो चुकी यह दवाएं आज भी विद्यालय के स्टोररूम में क्यों मौजूद मिली… इस बात का संतोष जनक जवाब किसी भी अधिकारी के पास नही है.
(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौैशाम्बी)