बरेली: दो बदमाश गिरफ्तार, लिफ्ट देकर करते थे लूट

0 18

बरेली– जिले की पुलिस को शातिर पकौड़ी गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। ये गैंग लिफ्ट लेने-देने के बहाने शहर में लूटमार किया करती थी। गिरोह के दो बदमाश पुलिस की हिरासत में हैं। इनके जरिए लूट की चार घटनाओं के भी अहम सुराग मिले हैं।

Related News
1 of 792

पुलिस हत्थे आए बदमाशों से उनके साथियों का पता निकालने की कोशिश कर रही है।कभी लिफ्ट देकर तो कभी लिफ्ट लेकर लूट करने वाले पकौड़ी गिरोह का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो लूट की चार घटनाओं का खुलासा हो गया।

जानकारी के अनुसार हाफिजगंज पुलिस के एसपी देहात डॉ. सतीश कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रोका। दोनों युवक लिफ्ट लेने के बहाने एक युवक को लूटने की फिराक में थे। संदेह के आधार पर तलाशी में उनमें से एक के पास तमंचा मिला।

दोनों को लेकर पुलिस थाने पहुंची तो पूछताछ में कई अहम बातें सामने आईं। पकौड़ी गैंग से ताल्लुक रखने वाले दोनों बदमाश साथियों के साथ लूट की कई वारदातें कर चुके हैं। पकड़ाई में आए बदमाशों की पहचान पारसवीर और कमल पटेल के रूप में हुई है। पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...