यूपीः छुट्टी न मिलने से परेशान सिपाही ने थाने में खाया जहर

0 196

कोरोना काल में भी पुलिस अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात ड्यूडी कर रही है। आखिरकर पुलिस वाले भी होते तो इंसान ही है, उनको भी परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए छुट्टी की आवश्यकता होती है। लेकिन यूपी के बरेली जिले में एक सिपाही (soldier) को छुट्टी न मिलने की वजह से थाने के अंदर ही जहर खा लिया।

ये भी पढ़ें..UP पुलिस की शर्मनाक करतूत, महिला के सामने किया अपने ‘गुप्त अंग’ का प्रदर्शन

वहीं सिपाही (soldier) की हालात बिगड़ती देख वहां मौजूद साथी ने फौरन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिपाही कई दिनों से अपने घर नहीं जा पा रहा था। इसी वजह से उसने ये कदम उठा लिया।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Bareilly Police

Related News
1 of 850

बता दें कि मामला मीरगांज थाने का है यहां तैनात एक सिपाही (soldier) ने बुधवार को दिनदहाडे़ थाने के अंदर ही जहर खा लिया। उधर जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने की वजह से सिपाही काफी दिनों से तनाव में था। जिसके बाद बुधवार को परेशान होकर थाने में ही जहर खा लिया। सिपाही की हालत बिगड़ते देख साथियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है।

लगातार ड्यूटी करने से तनाव में है पुलिसकर्मी…

गौरतलब है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के चलते कई सिपाहियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगने की वजह से इन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

ये भी पढ़ें..SP की अनोखी पहल, फावड़ा चलाकर की इस अभियान की शुरुआत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...