विधायकों के बाद अब बरेली मेयर को मिली बम से उड़ाने की धमकी,धरा गया

0 9

बरेली — उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ है,विधायकों के बाद अब बरेली के मेयर को बम से उड़ाने की धमकी मिली.वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.जिससे हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और  24 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा.

बता दें कि बरेली मेयर उमेश गौतम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में आ गया है.आरोपी ने एक दिन पहले ही फोन पर बरेली के मेयर उमेश गौतम को बम से उड़ाने और उनके परिवार को नेस्तनाबूत करने की धमकी दी थी.

Related News
1 of 1,456

वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी अजय पाल शर्मा ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उसका खोखा हटा दिया गया था. जिस वजह से वह काफी परेशान था. इसलिए उसने अपने चचेरे भाई से मिलकर मेयर उमेश गौतम को फोन पर धमकी दी कि वह उन्हें बम से उड़ा देंगे और उनके पूरे परिवार को नेस्तनाबूद कर देंगे.

मेयर को फोन पर धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया क्योंकि पहले ही यूपी के तमाम विधायकों को धमकी मिल चुकी थी.एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर तत्काल शहर कोतवाली में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और 24 घंटे में आरोपी अजय पाल शर्मा को उसके रजऊ परसपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि मेयर उमेश गौतम को धमकी मिलने का ये कोई पहला मामला नही है. इससे पहले उन्हें स्विजरलैंड से ईमेल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. और उसके बाद एक बार और उन्हें फोन पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...