बरेली डीएम की FB पोस्ट पर कार्रवाई करेगी सरकारःडिप्टी सीएम

0 37

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के बाद बरेली डीएम द्वारा किये गए एक फेसबुक पोस्ट ने नया विवाद पैदा कर दिया है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि कासगंज हिंसा की शुरुआत करने वालों को कोई बचा नही पायेगा.

उन्होंने कहा कि दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे और सजा दी जाएगी. वहीं कासगंज हिंसा को लेकर बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के विवादित पोस्ट पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बरेली डीएम की फेसबुक पोस्ट को सरकार स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बरेली के डीएम ने किसी पार्टी के प्रवक्ता की तरह पोस्ट किया है.

Related News
1 of 1,456

सरकार डीएम बरेली की पोस्ट का संज्ञान लेंगी और आवश्यक करवाई भी करेगी. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलो को राय दी कि कासगंज मामले में राजनीति न करें. इस विवाद के बाद डिप्टी सीएम ने कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि कासगंज की घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी होगी,वो पाताल में होंगे तो वहां से भी पकड़कर लाएंगे।केशव मौर्य ने कहा कि घटना के बाद जो घटनाएं हुईं, प्रशासन उन पर नजर बनाए हुए है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. 26 जनवरी की घटना से वह खुद व्यक्तिगत तौर पर आहत हैं. इस तरह की घटना देश और प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

गौरतलब है कि कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पर तिरंगा यात्रा को लेकर विवादित पोस्ट की. उन्होंने लिखा है, “अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मौहल्लों में ज़बरदस्ती जलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए …” वहीं डीएम की पोस्ट पर बाद नया विवाद खड़ा हो गया है,जबकि बीजेपी विधायक ने डीएम को जेल भेजने की बात कही है.

बता दें कि कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में चंदन नाम के एक युवक की मौत गई थी.इसकी को लेकर कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई. कुछ बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.हालांकि चंदन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...