घर के बाहर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष थे यूनुस अहमद डम्पी, चार हमलावारों की ताबड़तोड़ फायरिंग

0 41

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एजाज नगर गौटिया इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब यहां भाजपा नेता (leader) की मंगलवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा नेता  यूनुस अहमद डम्पी को चार हमलावारों ने उन्हीं के घर के बाहर गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए दो दरोगा सहित पांच को किया क्वॉरेंटाइन

भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष थे यूनुस

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से मौके से भाग निकले। मृतक बरेली में भाजपा (leader) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष थे।परिवार वालों की माने तो भूमि विवाद के चलते डम्पी, सिराजुद्दीन, इसामुद्दीन और आसिफ के साथ बंद था। उनके खिलाफ दो साल पहले बारादरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि, “ये तीनों एक और व्यक्ति के साथ आए और डम्पी को गोलियों से छलनी कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चारों भाग गए। उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया था कि उनके बाहर निकलने से पहले डम्पी मर जाए।”

Related News
1 of 1,514
जिले के सभी प्रवेश और निकास बिंदु सील

उधर सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। जिले के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया है। पुलिस ने भी अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एसएसपी ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..कोरोना से जंग: योद्धाओं के लिए मास्क बनाने में जुटीं ये IAS अधिकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...