बाराबंकीः परेशान गन्ना किसानों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन 

0 17

बाराबंकी — भले ही यूपी की चीनी मिलों के लिए सरकारों ने करोड़ों रुपयों केे बड़े पैकेज दिए हो लेकिन गन्ना किसानों को सरकार की ओर से कोई भी राहत मिलती दिखाई नही दे रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गन्ना किसानो की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही हैं।

आलम ये हैं की अब उनका विरोध भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शुरू हो गया हैं।  गन्ना किसानों के इस विरोध को देख समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप भी किसानों के इस मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दे दी हैं।

बाराबंकी के रामनगर सहकारी गन्ना विकास समिति बुढ़वल में गन्ना विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे। ये दर्जनों गन्ना किसान पिछले एक महीने से अपनी खेत मे खड़ी गन्ने की फसल को सरकारी दाम पर बेचने के लिए गन्ना अधिकारी से लेकर जिले के आलाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं।किसानोें का कहना है कि उनके खेतों में तैयार गन्ने की फसल का सर्वे करवा उन्हें खरीद की पर्ची उपलब्ध करवा दिया जाए जिससे ये लोग अपने गन्ने की फसल का सही दाम पा सके और अपने जरूरी कार्य निपटा सके।लेकिन इनकी सुनने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी तैयार नही हैं। इन पीड़ित गन्ना किसानों का आरोप हैं चीनी मिलों के साथ गन्ना विभाग मिलीभगत कर किसानों का शोषण कर रहे हैं।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि गन्ना किसानों ने पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई थी। लेकिन मांगों के बदले उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया जिसके बाद इनलोगों ने अपनी आवाज खुद दबा दी नतीजा ये रहा की विभाग इन लोगों की सुनने के बजाय इनको समझा बुझा कर लौटाने लगा। लेकिन जिनकी सेटिंग विभाग में अच्छी हो गयी उनका गन्ना यहां के गन्ना अधिकारियों ने खरीद लिया लेकिन ये खरीददारी ऊट के मुंह मे जीरा डालने के बराबर ही हैं और खरीददारी के बाद एक कुंतल पीछे 15 से 20 किलो गन्ना घट तौली भी की जाती हैं  हमारी न्यूज टीम जब इन केंद्रों का जायजा लेने वहां पहुची तो किसानों का आक्रोश हमारे कैमरे के सामने फूट पड़ा गन्ना किसान सुनील सिंह ,रामहेत ,जयकरण , पुष्पेंद्र सहित दर्जनों किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं हैं ।

दरअसल बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र से सबसे ज्यादा गन्ना हैदरगढ़ चीनी मिल को जाता हैं लेकिन इस बार ज़्यादातर गन्ना किसानों का गन्ना अभी भी खेतों में खड़ा हैं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर सफाई दे अपना पलड़ा झाड़ रहे हैं। 

फ़िलहाल अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी गन्ना किसानों की सुनवाई न होने पर आंदोलन करने का ऐलान कर चुकी हैं। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप का कहना हैं हर किसान इस सरकार से परेशान है चाहे वो गन्ना किसान हो या फिर धान आलू किसान भी बहुत परेशान है। वही इस  मामले पर गन्ना अधिकारी एच पी सिंह का कहना हैं चीनी मिलों से गन्ना विभाग को सर्वे का कार्य फिर से मिला हैं शिकायतें जल्द निस्तारण की जाएगी।

(रिपोर्ट-हुमा हसन,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...