होमगार्ड ने सिपाही को बेरहमी से पीटा, शिकायत पर SP ने घायल सिपाही को ही कर दिया निलंबित

निलंबित होने के बाद सदमे में सिपाही...

0 542

यूपी के बाराबंकी में दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया था.जहां होमगार्ड ने सिपाही को पूरी तरह से जख्मी कर दिया.

जिसके बाद होमगार्ड के खिलाफ तो महज केस दर्ज किया गया जबकि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी के इस कदम के बाद से कांस्टेबल को गहरा सदमा लगा है. हालाँकि अब एसपी ने मामले में जाँच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें..प्रेमी की दगाबाजी का शिकार हुई छात्रा, जंगल में चार लोगों ने किया गैंगरेप, चीखती रही लड़की…

ये था पूरा मामला…

मिली जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद थाने की पीआरवी बाइक पर सिपाही अनुज लाल अपने साथी होमगार्ड राधेश्याम वर्मा के साथ ड्यूटी पर 19 फरवरी को तैनात था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

इसी दौरान होमगार्ड राधेश्याम वर्मा ने गुस्से में आकर किसी धारदार हथियार से सिपाही अनुज पर हमला बोल दिया जिससे अनुज की आंख में गंभीर चोट आई है. जिसकी शिकायत थाने में की थी. इस पर पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया.

एसपी से शिकायत करने पहुंचा था घायल सिपाही

Related News
1 of 858

यही नहीं पीड़ित कांस्टेबल ने जब 20 फरवरी को एसपी से मिलने कार्यालय पहुंचा तो वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने समझा कर वापस लौटा दिया. इसके बाद देर रात पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घायल कांस्टेबल को ही निलंबित कर दिया. सिपाही को बताया गया कि अनुशासनहीनता के चलते उसे निलंबित किया जा रहा है.

सदमे में निलंबित सिपाही…

उधर निलंबित होने के बाद सिपाही को सदमा लगा है. उसका कहना है कि मेरी कोई गलती ही नहीं थी. चार्जर देने की बात पर हमारे बीच बहस हुई थी. जिसके बाद होमगार्ड ने मुझपर धारधार हथियार से हमला कर दिया. एसपी ने शिकायत करने गया लेकिन उन्होंने भी मुझे ही सस्पेंड कर दिया.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...