होमगार्ड ने सिपाही को बेरहमी से पीटा, शिकायत पर SP ने घायल सिपाही को ही कर दिया निलंबित
निलंबित होने के बाद सदमे में सिपाही...
यूपी के बाराबंकी में दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया था.जहां होमगार्ड ने सिपाही को पूरी तरह से जख्मी कर दिया.
जिसके बाद होमगार्ड के खिलाफ तो महज केस दर्ज किया गया जबकि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी के इस कदम के बाद से कांस्टेबल को गहरा सदमा लगा है. हालाँकि अब एसपी ने मामले में जाँच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें..प्रेमी की दगाबाजी का शिकार हुई छात्रा, जंगल में चार लोगों ने किया गैंगरेप, चीखती रही लड़की…
ये था पूरा मामला…
मिली जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद थाने की पीआरवी बाइक पर सिपाही अनुज लाल अपने साथी होमगार्ड राधेश्याम वर्मा के साथ ड्यूटी पर 19 फरवरी को तैनात था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
इसी दौरान होमगार्ड राधेश्याम वर्मा ने गुस्से में आकर किसी धारदार हथियार से सिपाही अनुज पर हमला बोल दिया जिससे अनुज की आंख में गंभीर चोट आई है. जिसकी शिकायत थाने में की थी. इस पर पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया.
एसपी से शिकायत करने पहुंचा था घायल सिपाही
यही नहीं पीड़ित कांस्टेबल ने जब 20 फरवरी को एसपी से मिलने कार्यालय पहुंचा तो वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने समझा कर वापस लौटा दिया. इसके बाद देर रात पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घायल कांस्टेबल को ही निलंबित कर दिया. सिपाही को बताया गया कि अनुशासनहीनता के चलते उसे निलंबित किया जा रहा है.
सदमे में निलंबित सिपाही…
उधर निलंबित होने के बाद सिपाही को सदमा लगा है. उसका कहना है कि मेरी कोई गलती ही नहीं थी. चार्जर देने की बात पर हमारे बीच बहस हुई थी. जिसके बाद होमगार्ड ने मुझपर धारधार हथियार से हमला कर दिया. एसपी ने शिकायत करने गया लेकिन उन्होंने भी मुझे ही सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)