बाराबंकीः बच्चा चोरी की अफवाहो के चलते पुलिस का गांव-गांव जागरूकता अभियान
बाराबंकी — बच्चा चोर गैंग की अफवाह के चलते आए दिन प्रदेश में हो रही निर्दोष लोगो की पिटाई और हत्याओं के चलते पुलिस विभाग के आलाकमान डीजीपी ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया हैं और अब यूपी पुलिस अलर्ट भी हो गयी हैं।
यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है की कोई भी अफवाह झूठी न फैले और जो लोग मोबाइल पर अफवाह से लोगो के पास मैसेज भेज रहे हैं उन्हें पुलिस को बताये जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके। हालांकी बाराबंकी जिले में अभी तक कोई ऐसी घटना सामने नही आई है । लेकिन पुलिस अलर्ट जरूर हैं दिखाई दे रही हैं जिसके चलते पुलिस स्कूल ,चौराहों और गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही हैं।
वहीं एएसपी अशोक शर्मा ने बताया हैं कि अगर कोई भी अफवाह फैलाते पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई होगी। बाराबंकी पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के साथ ही वो ऐसे लोगो के बीच पहुचकर उन्हें जागरूक भी कर रही हैं जो बच्चा चोरी की अफवाहों में से डरे हैं। पुलिस लोगो को जागरूक करने के साथ संदेश भी दे रही हैं कि अगर कोई ऐसी समस्या आये तो तुरंत पुलिस की मदद ले इसके लिए पुलिस गांव और चौराहो पर लोगो मे फैले डर को दूर करने की कोशिश कर रही हैं
यूपी के तमाम जिलों में इन दिनों बच्चा चोर गैंग की अफवाह के चलते आएदिन पिटाई और हत्या के मामले सामने आ रहे जिसको लेकर प्रदेश के डीजीपी ने सभी को एलर्ट करते हुए अपना ब्यान जारी किया हैं ।
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)