बाराबंकी जहरीली शराब कांडः पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी,अब तक इतनो को दबोचा
बाराबंकी –यूपी के बाराबंकी में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बड़े पैमाने पर थिनर सप्लाई करने वाले 25- 25 हजार के इनामी शानू कुरैशी और विपिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
जहरीली शराब कांड मामले में गिरफ्तार आरोपी सुनील जायसवाल से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के 12 घंटे के भीतर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाई सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गादिया इलाके में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर थिनर सप्लायर अपने पैसे लेने सीतापुर जा रहे शानू कुरैशी और विपिन से सुबह तड़के मुठभेड़ हुई।
फायरिंग के दौरान तस्कर शानू कुरैशी को दाएं पैर में गोली लगी है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया, गोली लगने से जख्मी हालत में शानू को बाराबंकी जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा रिफर किया गया है। घटना में पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा ,6 कारतूस 1 बुलेट गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस अफसरों के अनुसार आरोपी से पूछताछ में सरकारी शराब की दुकान के माध्यम से थिनर सप्लाई करने का अवैध काम करते थे।
बाराबंकी में जहरीली शराब कांड पुलिस मुठभेड़ में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है। बाराबंकी में 28 मई को हुई जहरीली शराब कांड में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से अधिक लोगों का ईलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(रिपोेर्ट- विकास चौहान,बाराबंकी)