बाराबंकीः देवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ 

0 34

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले का देवा महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया हैं जिले के डीएम उदय भानु त्रिपाठी की धर्म पत्नी ने एजाज रसूल गेट पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ कर दिया हैं ।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि  देवा का ये महोत्सव 10  दिन तक चलेगा।! यहाँ प्रदेश और देश से लाखों जायरीन हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर माथा टेकने आते है और मुराद मांगते हैं , दिन रात चलने वाला ये मेला कौमी एकता का संदेश देता हैं जो रबं हैं वहीं राम हैं ।

 रात को मेले में जायरीनों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होते है । कई जगहों की मशहूर चीजे यहाँ इस मेले में आपको देखने को मिलेंगे । वहीं हर बार की तरह इस बार भी बाराबंकी पुलिस ने ख़ास इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम किये है मेले के कई क्षेत्रों में सीसीटीवी लगवाए गए है।इस दौरान डीएम उदय भानु त्रिपाठी की पत्नी ने उदघाटन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा यहां से देश को अच्छा संदेश जाता हैं ।

(रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...