डंडा नहीं अब चलेगी कलम, पुलिस की नौकरी छोड़ स्कूल चले सिपाही…

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में तमाम पुलिसकर्मियों का हुआ चयन..

0 758

यूपी में कानून-व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले सिपाहियों (constable) पर अब देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होगी। दरअसल 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में तमाम पुलिसकर्मियों का भी चयन हुआ है।

वहीं अंबेडकरनगर जिले में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। चयन होने के बाद पांच सिपाहियों ने कार्य मुक्त किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

ये भी पढ़ें..पुलिस स्मृति दिवस 2020: CM योगी ने की यूपी पुलिस की जमकर तारीफ

सिपाहियों ने खाकी को कहा बॉय-बॉय

दरअसल हम बात कर रहे उन पांच सिपाहियों (constable) को जो खाकी वर्दी में अभी तक पुलिसिग करते थे। अब उनका शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हो गया है। इन सिपाहियों ने खाकी को बॉय-बॉय करने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। ताकि उन्हें विभाग से मुक्त किया जाए और जल्द से जल्द वह शिक्षा विभाग में आमद कर संबंधित बेसिक शिक्षा कार्यालय में ज्वाइन कर सकें।

Related News
1 of 858
पांचों सिपाहियों ने कार्यमुक्त के लिए दिया प्रार्थना पत्र

बता दें कि सिपाही से शिक्षक बने पुलिसकर्मियों (constable) ने अपनी तैनाती स्थल पर जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग से कार्यमुक्त किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें अंबेडकरनगर जिला निवासी यशवंत कुमार बौद्ध, अजय कुमार और अमित कुमार 2016 बैच के सिपाही हैं। जबकि कानपुर देहात निवासी विपिन कुमार और अमरोहा जिले के निवासी मानवेंद्र सिंह 2019 बैच के सिपाही हैं।

ये भी पढ़ें..चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, ये हैं खास बातें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...