बाराबंकीः खाई में गिरी डबल डेकर बस, मची चीख-पुकार

0 35

बाराबंकी — बाराबंकी- बहराइच हाइवे पर उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर बस सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा को बचाने में खाई में पलट गई।इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Related News
1 of 888

बता दें कि हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ।बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा की ओर जा रही थी। रामनगर थाना क्षेत्र में बस इनोवा को बचाने के चक्कर में डिवाइडर व रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

उधर घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। हल्की चोट खाए यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें गन्तव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments