बाराबंकीःपटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दर्जनों घरों में लगी आग 4 की मौत

0 19

बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लाइसेंस की आड़ में अवैध रूप से पटाखा बनाने के गोरख धंधे ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। पटखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में 4 व्यक्तियों के मरने की सूचना हैं जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे है।

धमका इतना जोर था की दो मंजिला मकान गिर गया और इसकी चपेट में आये आस-पास के घरों में आग लग गई । धमाके से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया लोग गांव से निकल कर बाहर की ओर भागते नजर आए।उधर लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश दिखा क्योंकि ये तीसरी घटना है। 

Related News
1 of 296

बता दें कि बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र के धारू पुर गांव से सटी आबादी के बीच पटाखा बनाने वाले लाइसेंस धारी हसीब व हारून ने मानक के खिलाफ बारूद इकट्ठा कर रखा था जिस अवैध रूप से रखे गए गोले बारूद में जोरदार धमाके ने इलाके में कोहराम मचा दिया। लाइसेंस की आड़ में चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग की चिंगारी से हुए जोरदार धमाके से दो मंजिला इमारत धरासायी हो गयी जिसमें रहने वाले अभी कई लोगों के दबे होने की संभावना बनी हुई हैं जिस मलबे को हटाने का काम प्रसासन द्वारा किया जा रहा हैं।

वहीं इसकी चपेट में आये लगभग डेढ़ दर्जन घरों में आग लग गयी जिसके बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। धमाका इतना तेज था की मोवैश नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी एक अन्य की भी डेड बॉडी बरामद हुई हैं जो पूरी तरह से झुलस चुकी हैं अन्य तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों 20 साल की महिला मेहर जहां , 16 साल का मिथुन सहित एक अन्य युवक हैं उन्हें बाराबंकी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर एसपी डॉ सतीश कुमार व डीएम उदय भानु त्रिपाठी भी पहुँच गए है। इस मलबे में अभी  तक कितने लोग दबे है ये तो मलबा हटने के बाद ही साफ हो पायेगा ? फिलहाल एसपी ने हुए इस बारूद कांड में स्थानीय पुलिस और अन्य दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं उधर घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश हैं।

(रिपोर्ट-हुमा हसन,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...