लगातार 21 मेडन ओवर डालने वाले पूर्व क्रिकेटर “बापू नाडकर्णी” का निधन

0 20

स्पोेर्ट्स डेस्क — अपने जमाने के धुरंधर ऑलराउंडर और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडन ओवर डालकर पूरी दुनिया में विख्यात हुए बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीसीसीआई ने ट्‍विटर पर उनकी तस्वीर साझा करके विनम्र श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि बापू नाडकर्णी के परिवार में पत्नी और 2 बेटियां हैं। उनके दामाद विजय खरे के अनुसार उम्र संबंधी परेशानियों के कारण बापू अब हमारे बीच नहीं रहे। सनद रहे कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज बापू नाडकर्णी सुनहरे भारतीय क्रिकेट इतिहास के ‘युग पुरुष’ कहे जाते थे।

Image result for लगातार 21 मेडन ओवर डालने वाले "बापू नाडकर्णी" का निधन

Related News
1 of 269

नासिक में जन्में बापू नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और आखिरी टेस्ट मैच 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेले। भारत के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले बापू नाडकर्णी ने 1414 रन बनाने के अलावा 88 विकेट भी झटके। टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा। वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खूब चमके और 8880 रन बनाने के अलावा 500 विकेट लेने में सफल रहे।

1966 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट को बापू नाडकर्णी की बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता रहा है। इस टेस्ट में बापू ने लगातार 21 ओवर मेडन डाले। उन्होंने 32 ओवर की गेंदबाजी में 27 ओवर मेडन रखे और सिर्फ 5 रन दिए। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इतने अधिक ओवर मेडन डालने का 54 साल से रिकॉर्ड बापू के नाम ही दर्ज है।

नाडकर्णी भारत की तरफ से किफायती गेंदबाजी करने के लिए मशहूर रहे। उन्होंने 1960-61 में कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 32 ओवर डाले, 24 ओवर मेडन रहे और सिर्फ 23 रन खर्च किए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...