इस हफ्ते लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक,जल्द निपटा ले अवश्यक कार्य

0 21

न्यूज डेस्क — बीते कुछ महीनों से वेतन समेत कई अन्‍य मुद्दों की वजह से बैंकों के कर्मचारी समय-समय पर हड़ताल कर रहे हैं. इस वजह से बैंकों में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. इसी के चलते एक बार फिर बैंक कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं.इस बीच 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होगा.वहीं 2 फरवरी को रविवार है और ये दिन साप्‍ताहिक अवकाश का होता है. ऐसे में लगातार 3 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

Image result for लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Related News
1 of 1,068

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया है.यह ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत 9 कर्मचारी संगठनों का निकाय है.

हड़ताल की ये है वजह ?

दरअसल ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के संगठन की मुख्‍य मांग वेतन में इजाफे की है. बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है.उन्‍होंने बताया कि इसको लेकर सोमवर को मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष बैठक भी हुई लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही. यही वजह है कि कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल नोटिस को वापस नहीं लिया है.इससे पहले 8 जनवरी को भी बैंक कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियंस के राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल में हिस्‍सा लिया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...