असलहों से लैश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बैंक,सीसीटीवी व कम्प्यूटरक को भी नहीं छो़ड़ा 

0 46

कौशाम्बी — यूपी के कौशाम्बी में बड़ौदा ग्रामीण बैंक में असलहों से लैश बदमाशो ने दिन दहाड़े पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलते हुए लगभग 10 लाख रुपये बैंक के अंदर से लूट लिए.

बता दें कि बैंक में आज दोपहर 2 बजे के लगभग ही कैश आया था.बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर भी उखाड़ ले गए.दिन दहाड़े बैंक में हुई लूट की सूचना पर जिले के कई थाने की फोर्स सहित एसपी घटनास्थल पर पहुचे.पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Related News
1 of 788

दरअसल सैनी कोतवाली क्षेत्र के NH-19 हाइवे स्थित डोरमा गांव में बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा है. जिसमे आज दोपहर में ही कैश आया था,कैश आने के थोड़ी देर बाद ही कई नकाबपोश बदमाश असलहों से लैश होकर आए और बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर आलमारी में रखा हुआ सारा कैश उठा ले गए. 

यही नही अपनी पहचान को भी मिटाने के लिए बदमाश सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर तक उखाड़कर ले ग.दिन दहाड़े बैंक में हुई लूट की सूचना पर जिले की पुलिस महकमें में हड़कमप मच गया.वहीं एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लूट की घटना हुई है जिले की सीमा सीलकर दी गई है बदमाशो की तलाश की जा रही है.

(रिपोेर्ट-शेषधर तिवारी,कौशाम्बी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...