बैंक मित्र ने खाता धारकों को लगाया लाखों का चूना, केस दर्ज
सीतापुर — संदना थाना क्षेत्र के रालामऊ स्थित बैक मित्र पर खाता धारकों के लाखों रुपये हेराफेरी कर निकल लिए ।
खाताधारकों की शिकायत पर पुलिस ने तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । शाखा प्रबंधक के मुताबिक प्रथम दृष्टया बैक मित्र पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी दिख रही हैं । संदना थाना क्षेत्र के
रालामऊ गांव स्थित इलाहाबाद बैक मित्र अंकित कुमार सिंह ने 92 खाता धारकों के खातो से लगभग 6 लाख रुपये निकल लिए जिस को लेकर खाताधारकों ने बताया कि बैक मित्र रालामऊ शाखा से जुड़े थे मगर बैक परिसर में ही बैठ कर जमा-निकासी का कार्य करता था जबकि फ्रेंचाइजी जगदीशपुर की थी । खाता धारकों की शिकायत पर शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा ने भी एक केस बैक मित्र पर संदना थाने में दर्ज कराया है ।
वही दूसरी ओर खाताधारकों ने भी अपनी तहरीर थाने में दे कर भी केस दर्ज कराया है संदना थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैक मित्र के खिलाफ 92 खाताधारकों की शिकायत पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है इसके अलावा शाखा प्रबंधक व जिला प्रबन्धक ने भी केस दर्ज करवाया है।
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)