धधकते शोलों पर चलकर खुद को Asia Cup के लिए ट्रेन कर रहा बांग्लादेशी ओपनर, फैंस हैरान
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। सभी टीमों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। ज्यादातर खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर काम करते हैं। कई खिलाड़ी अपनी फिटनेस के लिए अलग-अलग एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन एशिया कप से पहले एक बांग्लादेशी क्रिकेटर ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल वह आग पर चलते नजर आ रहे हैं।
बांग्ला टाइगर्स टीम के सोशल मीडिया मैनेजर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें बांग्लादेश के ओपनर नईम शेख (Naeem Sheikh) आग पर चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एक माइंड ट्रेनर भी मौजूद रहता है। इसके लिए उन्हें कौन गाइड कर रहा है। एशिया कप करीब होने पर नईम शेख की इस तरह की ट्रेनिंग समझ से परे है।
ये भी पढ़ें..INDIA पर डिप्टी सीएम केशव ने साधा निशाना, बोले- 2024 के चुनावी मैदान में विपक्ष कहीं हैं ही नहीं…
बता दें कि नईम (Naeem Sheikh) को एशिया कप के लिए टीम में जगह दी गई है। वह शाकिब अल हसन के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे। नईम ने अब तक बांग्लादेश के लिए 4 वनडे, 1 टेस्ट और 35 टी20 मैचों में क्रमश: 10, 24, 815 रन बनाए हैं। बता दें कि बांग्लादेश की टीम अपने इतिहास में एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीत सकी है।
बांग्लादेश का पहला मैच श्रीलंका से है। यह मैच 31 अगस्त को पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार किया जा रहा है। इसके कुछ मैच पाकिस्तान और कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे। हालाँकि, मेजबानी का अधिकार केवल पाकिस्तान के पास है।
Naim Sheikh working with a mind trainer ahead of Asia Cup. pic.twitter.com/mkykegJ06p
— Saif Ahmed (@saifahmed75) August 18, 2023
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन , अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, अबादोट हुसैन
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)