बांग्लादेश ने टी-20 में भारत को हराकर रचा इतिहास,ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट
भारत-बांग्लादेश के बीच इससे पहले हुए 8 टी-20 में हमेशा टीम इंडिया ही जीती थी
स्पोर्ट्स डेस्क — दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंद दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में यह भारत की पहली हार है। इससे पहले बांग्लादेश खेल के इस फॉर्मेट में भारत को हराने में कामयाब नहीं रहा था, लेकिन रविवार को आखिरकार उसने टीम इंडिया को मात देकर जीत का स्वाद चखा। दोनों टीमों को दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेलना है।वहीं 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली।
बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्द्धशतक की बदौलत पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को 7 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था। जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है।
यहीं नहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया। इसे बांग्ला टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 60 और सौम्य सरकार ने 39 रन की पारी खेली।
मैच के टर्निंग पॉइंट
- ऋषभ पंत के खराब निर्णय के कारण धवन 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गए। वे 42 गेंद पर 41 रन बना चुके थे।
- पंत ने चहल के दूसरे ओवर में दो बार एलबीडब्ल्यू की अपील सही से नहीं की। दोनों बार मुशफिकुर आउट थे। उन्होंने उसी ओवर की पांचवीं गेद पर कैच की अपील की। इस पर रोहित ने डीआरएस लिया, लेकिन गेंद मुशफिकुर के बल्ले से नहीं लगी थी।
- क्रुणाल पंड्या ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर का आसान कैच बाउंड्री पर छोड़ दिया।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए। टीम के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 10 गेंद पर 28 रन की साझेदारी की। सुंदर 5 गेंद पर 14 और क्रुणाल 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए अमिनुल इस्लाम और शफिउल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।