प्रदेश में इन ऑटो रिक्शा पर लगी रोक, ये है बड़ी वजह…

0 129

नगर निगम क्षेत्र में 31 जनवरी की आधी रात और दानापुर, खगाैल व फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में 31 मार्च से डीजल से चलने वाले ऑटाे (auto rickshaws) के परिचालन पर राेक लगा दी जाएगी।

इससे पहले चालकाें काे अपना ऑटाे (auto rickshaws) डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करा लेना चाहिए। जब शहर में सीएनजी से सवारी गाड़ियां चलने लगेंगी तो वायु प्रदूषण में ताे कमी आएगी सफर भी सस्ता हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..गाजियाबाद हादसः अब तक 25 लोगों की मौत, EO सहित तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

2 से 3 रुपए तक कम हाेगा किराया

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न मार्गाें पर ऑटाे (auto rickshaws) का किराया 2 से 3 रुपए तक कम हाेगा। वजह, पेट्राेल और डीजल की तुलना में सीएनजी काफी सस्ती है। सीएनजी की कीमत पेट्राेल से 24.35 रुपए और डीजल से 17.14 रुपए प्रति किलाे कम है। जानकारों की मानें तो एक लीटर पेट्रोल-डीजल से ऑटो 10 किमी चलता है तो सीएनजी से 15 किमी चलेगा।

Related News
1 of 1,066

150 पेट्रोल ऑटो सीएनजी में होगें कन्वर्ट

वहीं ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि फरवरी 2020 से अब तक करीब 150 पेट्रोल ऑटो काे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। शहर में अभी करीब 5 हजार सीएनजी ऑटो चल रहे हैं।

पुराने डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए अभी सुविधा ही नहीं है। शहर में डीजल से चलने वाले करीब 13 हजार ऑटाे हैं। करीब 10 हजार पेट्रोल से चलने वाले ऑटो हैं। 15 साल पुराने ऑटो करीब दो हजार हैं।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...