5 जनवरी से पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक…
आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में नहीं मिलेगी छुट्टी...
जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में राज्य में होने होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 5 जनवरी से किसी के भी छुट्टी पर जाने को लेकर भी रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
पंचायत चुनाव को लेकर लिया गया फैसला
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चूंकि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय व पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जनवारी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में पंचायत चुनाव होने वाले है अधिकतम पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध होना जरूरी हैं।
छोट्टी पर गए कर्मचारी होंगे वापस
यही वजह है कि विशेष व आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं दी जाएगी। साथ ही पूर्व में पांच जनवरी के बाद की छुट्टी ले चुके कर्मियों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )