अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का 11वां जत्था रवाना
जम्मू–भारत की पवित्र अमरनाथ यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है। कश्मीर घाटी में बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी, जो 15 अगस्त को सम्पन्न होगी।
अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार को 5,486 श्रद्धालुओं का 11वां जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा में बुधवार शाम तक 1.31 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यात्रा के लिए देश भर से 1.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक अपना पंजीकरण कराया है। 46 दिनों तक चलने वाली यात्रा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरती है।
अधिकारियों ने बताया कि 5,486 श्रद्धालुओं के 11वें जत्थे में 4,004 पुरूष, 1,245 महिलाएं, 10 बच्चे और 227 साधु संत शामिल हैं, जो यहां भगवती नगर आधार शिविर से तड़के करीब साढ़े तीन बजे 221 वाहनों में सवार होकर पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए।