बलरामपुरः कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाका सील
बलरामपुरः तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के फैजान पब्लिक स्कूल के क्वारन्टीन सेंटर में एक कोरोना (corona) पॉजटीव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। तुलसीपुर क्षेत्र को हॉटस्पॉट में बदलकर इलाके को सील (sealed ) कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..फतेहपुर में 24 घंटे के अंदर मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि जनपद बलरामपुर में स्थित क्वारंटीन सेन्टर मदरसा फैजान पब्लिक स्कूल जरवा रोड तुलसीपुर में क्वारंटीन किये गये एक व्यक्ति की कोरोना (corona) जांच में पाॅजिटिव पाया गया है। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु अस्थायी प्राविधानों को लागू किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
इसलिये जनपद में तुलसीपुर क्वारंटाइन सेन्टर मदरसा फैजान पब्लिक स्कूल जरवा रोड, तुलसीपुर के चारो तरफ 01 किमी की त्रिज्या में पड़ने वाले क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन तथा 2 किमी पड़ने वाले क्षेत्र को बफर क्षेत्र में परिवर्तित किया गया है। वही सील प्वाइंट के तहत उत्तर पूर्व नकटी नाला, उत्तर पश्चिम जुबलीपुर तिराहा, दक्षिण पूर्व बलरामपुर चैराहा के पास व दक्षिण पश्चिम सिरिया नाला पुलको सील किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर के निर्देशन में कन्टेनमेंट क्षेत्र में कान्टेक्ट लिस्टिंग व डोर-टू-डोर सर्वे व अन्य आवश्यक तथा कोविड-19 (corona)के प्रोटोकाल द्वारा निर्धारित कार्यों को करेंगी। कन्टेनमेंट क्षेत्र में स्वच्छता एवं सफाई का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर व नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
सफाई एवं स्वच्छता के कार्य में लगे कर्मचारी स्वयं भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करेंगें। हाॅट स्पाॅट कन्टेनमेंट क्षेत्र के लिए क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर तथा मजिस्ट्रेट के रूप में कृष्ण गोपाल त्रिपाठी नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार तुलसीपुर को तैनात किया गया है। 22 मई तक यह सभी क्षेत्र प्रतिबंधित रहेंगे।
ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित युवक के मिलने के बाद बहराइच का ये गांव हाॅटस्पाट घोषित
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)