महिला PCS ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौकाने वाली बातें..

0 94

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बेहद चौकाने वाली खबर आ रही है. यहां सोमवार देर रात एक महिला PCS ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें..एक बार फिर बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी..

उधर PCS अफसर के आत्महत्या की सूचना मिलने पर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह समेत अन्‍य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे.

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…
Related News
1 of 867

बता दें कि गाजीपुर जिले के थाना भांवर कोल की रहने वाली अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय दो साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था. अधिशासी अधिकारी मंजरी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि वह दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आईं, लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है. इससे वह काफी दुखी हैं.

फिलहाल पुलिस इसी सुसाइड नोट और अधिशासी अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें..बहराइचः इंस्पेक्टर समेत 42 दरोगाओं का तबादला, देंखे लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...