लाखों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बेटे ने जिंदा मां को बताया मृत, FIR दर्ज

0 105

यूपी के बलिया जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने जायदाद हड़पने के लिए अपनी जिंदा मां को नगरपालिका के रजिस्टर में मृत घोषित करा दिया.पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी. वहीं इस मामले में बेटे सहित नगरपालिका के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें..बलिया में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद…

पैतृक संपत्ति हड़पने की कोशिश

वहीं रसड़ा कोतवाली के प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि रसड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर- 5 के रहने वाले शमशाद अहमद ने नगर पालिका परिषद रसड़ा के कुटुंब रजिस्टर में नगर पालिका के कर्मचारियों से मिलीभगत कर गत 31 जुलाई 2017 को मृत घोषित करा दिया तथा मां के नाम की पैतृक संपत्ति हड़पने की कोशिश की.

मामले की जांच शुरु…

Related News
1 of 25

उन्होंने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी ने प्रकरण संज्ञान में आने पर उप जिलाधिकारी से जांच कराया. जांच के बाद कल शमशाद अहमद तथा नगर पालिका के दो कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की जालसाजी व आपराधिक षड्यंत्र के आरोप की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...