एसपी ने एसओ समेत सात पुलिसकर्मी किया लाइन हाजिर…

एसपी शिथिलत और लापरवाही बरतने के आरोप में एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर...

0 527

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने गुरुवार की रात शिथिलत और लापरवाही बरतने के आरोप में एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों (policemen) को लाइन हाजिर कर दिया.

ये भी पढ़ें…DGP एचसी अवस्थी को मिल सकता है एक साल का सेवा विस्तार…

इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर…

लाइन हाजिर होने वालों में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर विपिन सिंह, हल्का उप निरीक्षक लाल बहादुर, मुख्य आरक्षी आशीष यादव, संजय सिंह, रजनीश सिंह, प्रभाकर सिंह व रत्नाकर सिंह यादव शामिल हैं। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.

सभी पुलिसकर्मियों (policemen) को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर दियारे में बुधवार को गोकशी के लिए जा रहे करीब 100 मवेशियों के पकड़े जाने पर किया है. पुलिस के अनुसार, पिछले बुधवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव के दियारे में गोकशी के लिए ले जा रहे करीब 100 मवेशियों को एसडीएम सिकंदरपुर एवं सीओ की टीम ने पकड़ा था.

12 नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Related News
1 of 1,535

इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस मामले में 12 नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पशु तस्करी व अवैध शराब के धंधे में पुलिस की मिलीभगत उजागर होने पर एसपी ने गुरुवार की रात एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों (policemen) को लाइन हाजिर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...