सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

सपना चौधरी व वीर साहू की शादी का बलिया कनेक्शन...

0 2,741

तेरी आँखा का यो काजल जैसे गानों पर अपनी थिरकन से देश के करोड़ों लोगो को अपना दीवाना बना देने वाली हरयाणवी डांसर सपना चौधरी की शादी और हाल ही में पैदा हुए उनके बच्चे को लेकर गर्मा गर्म बहस छिड़ी हुई है।

जहाँ सपना चौधरी के परिवार ने खुलासा करते हुए ये सच बताया कि सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी वहीं सपना चौधरी के शादी का कनेक्शन बलिया से भी जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, सवाल उठाने वालों पर भड़के पति

सपना चौधरी की शादी का बलिया कनेक्शन

जानिए कहां की थी सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ गुपचुप शादी ! |

तहलका मचाने वाली सपना चौधरी के एक वीडियो ने धमाकेदार तहलका मचाया है जिसमे बलिया के एक धार्मिक गुरु के कार्यालय में सपना चौधरी अपने पति वीर शाहू के साथ वैदिक मंत्रों के बीच आशीर्वाद ले रही है। दरअसल बलिया के शहर के जापलिनगंज इलाके में स्थित द वैदिक प्रभात फाउंडेशन के कार्यालय में 15 दिसम्बर 2019 को संत बद्री विशाल से आशीर्वाद लेने पहुंची। इस दौरान संत बद्री विशाल जी ने सपना चौधरी और उनके वीर शाहू को आशीर्वाद दिया और माला भी पहनाया।

सपना चौधरी शादी

धर्मगुरु के समक्ष वैवाहिक जोड़े की पूजा 
Related News
1 of 309

ऐसा कहा जा रहा है कि सपना और वीर उस दौरान सांकेतिक रूप से धर्मगुरु के समक्ष वैवाहिक जोड़े के रूप में पूजा अर्चन किये थे। संत बद्री विशाल का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से सपना ने शादी धूम-धाम से नही की पर उन्हें खुशी है कि सपना चौधरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। ऐसा नही कि सपना चौधरी 15 दिसम्बर 2019 को बलिया चुपके से आई हो दरअसल उसी दिन सपना चौधरी ने लाखों की भीड़ के सामने खनवार गांव में प्रस्तुति भी की थी।

संत बद्री विशाल ने दिया था आशीर्वाद

वहां से निकलते ही सपना चौधरी बिना किसी को बताये शहर के जपलिंगंज पहुंची जहां संत बद्री विशाल ने दोनों जोड़ो को मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद दिया। दरअसल सपना के परिजनों का संत बद्री विशाल से पारिवारिक सम्बन्ध है जिसके तहत अक्सर उनका परिवार संत बद्री विशाल से सम्पर्क करता रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, सवाल उठाने वालों पर भड़के पति

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...