बलियाः दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

0 70

बलिया –यूपी के बलिया में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

बता कें कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित बनहरा मोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौक से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.इस हादसे में सहतवार थाना क्षेत्र के महादेवपुर निवासी राजेंद्र चौहान (30), मंतोष कुमार चौहान (23) व मंजीत चौहान (32) निवासी काजीपुर थाना सिकंदरपुर एक बाइक पर सवार होकर सिकंदरपुर से नगरा की तरफ जा रहे थे.

Related News
1 of 866

इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई. इसमें तीनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे. जब तक आसपास के लोग मदद के लिए आते तीनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि वाहन तेज गति से चलने के कारण अक्सर घटनाएं हो रही हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...