शहीद वृजेन्द्र बहादुर सिंह के नाम पर द्वार और स्मारक का हुआ अनावरण

0 32

बलिया– जनपद के नारायणपुर गावं के शहीद वृजेन्द्र बहादुर सिंह की शहादत के प्रथम पुण्यतिथि  पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने उनके पैतृक गावं में शहीद के नाम पर द्वार और स्मारक सहित मूर्ती का अनावरण किया। 

Related News
1 of 1,456

बता दें 15 सितम्बर 2017 को जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बीएसएफ के कांस्टेबल विजेन्द्र  बहादुर सिंह शहीद हो गए थे। मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा की मोदी और योगी सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है। शहीद विजेन्द्र  की पुण्यतिथी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा की देश के सैनिक हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते है ऐसे में हमसभी की जिम्मेदारी है की हम उनकी शहादत को हमेशा याद रखते हुए उनके परिवार की भी मदद करे। 

अपने माता पिता के इकलौते पुत्र शहीद विजेन्द्र  की पत्नी ने सैनिकों की शाहदत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की देश की सरकार अपने वोट बैंक के फायदे के लिए सैनिकों को पूरी छूट नहीं देती जिसकी वजह से देश में सैनिकों की मौत का आकड़ा बढ़ रहा है। 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...