बहराइचः142 परिवारों के धर्म परिवर्तन की सूचना पर मचा हड़कंप

एसपी के निर्देश पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक रामजी सिंह गांव पहुंचे और लोगों से बात की

0 28

बहराइच — सुजौली थाना क्षेत्र के दो गांवों में लगभग दो माह से कुछ लोगों द्वारा इसाई धर्म का प्रचार प्रसार करते हुए करीब 142 परिवारों को इसाई धर्म में शामिल कर लिया। इसकी भनक खुफिया एजेंसियों के साथ ही प्रशासन को लगी। जिस पर रविवार की सुबह सुजौली पुलिस ने दोनों गांवों में छापा मारा।

हालांकि यहां पर इसाई मशीनरी से जुड़े कोई लोग नहीं मिले। मगर परिवारों के इसाई धर्म अपनाने की पुष्टि हुई। हिंदू धर्म के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी को समझाते बुझाते सभी को पुन: हिंदू धर्म अपनाने पर जोर दिया गया।

Related News
1 of 995

विकास खंड मिहींपुरवा अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के फकीरपुरी व विशुनापुर गांव में पड़ोसी देश नेपाल के इसाई मशीनरी से जुड़े कुछ लोग थारू समाज के परिवारों के बीच पहुंचकर इसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे थे। करीब दो माह से लगातार यहां पर इसाई मिशनरियां सक्रिय थीं। मगर पुलिस व प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। खुफिया एजेंसियों को घटना की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी हुई। एसपी के निर्देश पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक रामजी सिंह गांव पहुंच गए।

गांव में पूछताछ के दौरान 142 परिवारों के इसाई धर्म स्वीकार किए जाने की पुष्टि हुई। सभी लोगों के द्वारा इसाई धर्म के अनुसार पूजा अर्चना किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए। भाजपा के वरिष्ठनेता घूरे प्रसाद मौर्य व चफरिया मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी गांव पहुंच गए। गांव के लोगों के साथ पुलिस व हिंदू संगठनों ने संयुक्त बैठक की। बैठक में ग्रामीणों को पुन: हिंदू धर्म अपनाने पर जोर दिया गया।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...