90 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0 364

मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही बोलेरो सवार तीन तस्करों को भी ने गिरफ्तार किया है जो बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..एक बार फिर चर्चा में हैं दबंग महिला IPS ऑफिसर नीना सिंह, कई जटिल केसेज कर चुकी है सॉल्व

दरअसल मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह व जिले की क्राइम ब्रांच टीम मल्हीपुर इलाके में गस्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बहराइच जिले की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आ रही है जिसमे कुछ संदिग्ध वस्तु है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बहराइच मल्हीपुर मार्ग के बंजारन पुरवा के पास घेराबन्दी की। जिसके कुछ देर बाद बहराइच की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आती दिखाई पड़ी।

 

जिसे रोकने पर एक शख्स गाड़ी से उतर कर फरार हो गया। जबकि गाड़ी सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमे से 90 किलों गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार तीनो युवको की पहचान सूरज पुत्र विजय कुमार, सुखदेव पुत्र रामनरेश पासी और विजय कुमार पुत्र सिद्धनाथ शुक्ला के रूप में हुई है। ये तीनो युवक बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के बरगदही गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।

Related News
1 of 922

फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत शुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। वहीं डीआईजी और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य की तरफ से गिफ्तार करने वाली टीम को 10 – 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।

ये भी पढ़ें..सपना चौधरी की शादी का Video वायरल, मां बनने पर उठे थे सवार…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...