बहराइचः प्राचीन मंदिर से 300 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी
बहराइच — हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में स्टेट प्राचीन राम जानकी मंदिर के चैनल गेट व खिड़की का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने धावा बोल तीन बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह पूजा करने पहुंचे मंदिर के पुजारी को चोरी की जानकारी हुई। देखते ही देखते मंदिर में चोरी की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हो गए। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू की। फिंगरप्रिंट टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लिए।
हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के अवस्थी टोला में 300 वर्ष प्राचीन राम जानकी मंदिर है। मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां थी। ग्रामीणों के मुताबिक सन 1952 में भगवान श्री राम की मूर्ति खंडित हो जाने के बाद भगवान राम की दूसरी धातु की मूर्ति मंगा ली गई थी। शनिवार की शाम को प्रतिदिन की तरह पुजारी तीरथ राम पाठक मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर घर को चले गए।
मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने पहले मंदिर के दाहिनी तरफ की एक खिड़की का दरवाजा तोड़ डाला इसके बाद दो चैनल गेट के ताले काट डालें और मंदिर के अंदर दाखिल हो गए। मंदिर के अंदर रखी भगवान लक्ष्मण, सीता व हनुमान की करीब 300 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां जिनका वजन तकरीबन 30 से 35 किलोग्राम के बीच था उठा ले गए।
घटना की जानकारी सुबह छह बजे ग्रामीणों तथा मंदिर प्रबंधक और पुजारी को हुई। सूचना पाकर थाना प्रभारी हरदी राजेश सिंह, सीओ महसी शंकर प्रसाद, एएसपी ग्रामीण रविंद्र कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी जेएन शुक्ला तथा फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। एएसपी ग्राम रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम गठित की गई है अतिशीघ्र चोरी का खुलासा किया जायेगा।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)