एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व पुलिस के जवानों ने गश्त के दौरान एक तस्कर को दबोच लिया। तस्कर के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुआ। तस्कर स्मैक को भारत से नेपाल तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।
बरामद तस्कर की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें..BCCI ने जारी की महिला खिलाड़ियों कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, पुरुषों की तुलना में 70 गुना कम सैलरी
घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा
भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बॉर्डर खुली सीमा है। सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। रुपईडीहा थानाध्यक्ष अशोक सिंह के निर्देश पर थाने के एसआई पारसनाथ तिवारी व एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह की संयुक्त टीम अपने दलबल के साथ भारत- नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 651 के पास गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान एक युवक आता हुआ दिखाई पड़ा। टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया।
106 ग्राम स्मैक बरामद
थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक के पास से 106 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ छह लाख रुपये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में तस्कर की पहचान विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बीरपुर भोज पोस्ट गिंधरिया निवासी राजू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)