बिना परमिशन के कर रहे थे फिल्म की शूटिंग, पांच गिरफ्तार
फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग कर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाकर रख दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति भोजपुरी फ़िल्म की रिहायशी इलाके में शूटिंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिल्म यूनिट के हीरो हीरोइन सहित 5 लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें..यूपीः यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार…
बीच बाजार शुरु कर दी फिल्म की शूटिंग
जिले के रानीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुट्टी बाजार के रिहायशी इलाके में भोजपुरी और अवधी भाषा की फिल्म निर्माण यूनिट से जुड़े सदस्य शूटिंग करने पहुंचे और बीच बाजार में फिल्म के एलबम की शूटिंग प्रारम्भ कर दी। एक फिल्म की शूटिंग बाजार के बीच होता देख स्थानीय निवासियों में उत्सुकता बढ़ी और देखते ही देखते शूटिंग स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। लेकिन इस दौरान किसी को भी वैश्विक महामारी कोरोना का डर नहीं सताया।
लोगों ने जम कर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई। न ही फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने और न ही स्थानीय निवासियों ने कोरोना से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया। कुछ जागरूक लोगों ने बाजार में जुटी सैकड़ो की भीड़ और फिल्म की चल रही शूटिंग की सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना पाकर एसओ श्याम देव चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गयी और भीड़ मौके से नदारद हो गयी।
पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया…
शूटिंग कर रहे कलाकारों से सार्वजनिक स्थान पर हो रही शूटिंग के परमीशन के बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि फिल्म यूनिट बिना परमीशन के ही सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग का आयोजन कर रहे थे। इस पर पुलिस ने फ़िल्म के हीरो, हिरोइन, कैमरामैन, डायरेक्टर और स्पॉट बॉय को हिरासत में लेकर थाने आ गयी।
रानीपुर एसओ श्याम देव चौधरी ने बताया कि शिवम मिश्रा निवासी जगनिया छतरपाल सिंह थाना रानीपुर, कुमारी रोली और उमेश उपरोक्त दोनों निवासी महसी बाजार थाना हरदी, अमित सिंह निवासी बैशन पुरवा थाना हुजुरपुर और मदन निवासी सराय जगना वजीरगंज थाना फखरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन सभी पर धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )