बहराइचः मंदिर के पास विशालकाय अजगर देख मचा हड़कंप
बहराइच — ककरहा रेंज के गूढ़ चौराहे पर स्थित मंदिर के निकट खाली पड़ी जमीन में एक अजगर निकल आया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को घने जंगलों में छोड़ दिया है। उसकी लंबाई आठ फीट तथा वजन 20 किलो के आसपास थी।
कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत गूढ़ चौराहे पर स्थित दुर्गा मंदिर के निकट खाली जमीन है। इस जमीन परिक्षेत्र में मंगलवार दोपहर में एक विशालकाय अजगर सांप आ गया। आसपास के लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय पर दी। वन क्षेत्राधिकारी इरफान अहमद अंसारी ने वन रक्षक सुनील जायसवाल तथा वन वाचर गोलू यादव को मौके पर भेजा।
वहीं वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया। इसके बाद उसे ककरहा रेंज के उर्रा बीटी के सिंघैया जंगल में छोड़ दिया है। वन रक्षक ने बताया कि अजगर आठ फीट लंबा था। उसका वजन 20 किलो के आसपास था। अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत बनी रही।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)