असहायों को दी राहत सामग्री, MLA ने बढ़ाया हौसला

0 49

बहराइचः गुल्लाबीर में स्थित कुष्ठ आश्रम में सामाजिक संस्था की ओर से 30 परिवारों को खाद्यान्न किट दिया गया। मौके पर पहुंचे विधायक (MLA) महसी ने खाद्यान्न वितरित करते हुए समाजसेवियों को आगे आकर लोगों की मदद करने की बात कही।

ये भी पढ़ें..हादसे घायल श्रमिक निकलें Corona पॉजीटिव, मचा हडकंप

शहर के मोहल्ला सलारगंज स्थित गुल्लाबीर के निकट कुष्ठ आश्रम है। कुष्ठ आश्रम में मरीज रहते हैं। कुष्ठ आश्रम में सोमवार को एक्शन एड के जिला समन्वयक अब्दुल कादिर खान की ओर से खाद्यान्न किट वितरित किया गया। मौके पर पहुंचे महसी विधायक (MLA) सुरेश्वर सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने भी कुष्ठ आश्रम के रोगियों व कुछ परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए सभी कदम आगे बढ़ाएं। जिससे लोगों के घरों के चूल्हे जल सकें।

Related News
1 of 163

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जिससे हो सके, जैसे भी राशन किट वितरित किया जाए। एक्शन एड के अब्दुल कादिर खान ने बताया कि 30 परिवार को राशन किट वितरित किया गया। किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो तेल, एक किलो नमक, दूध का पाउडर, साबुन, सेनेटरी पैड और सेनेटाइजर था। अब तक जिले में 300 से अधिक लोगों को खाद्यान्न किट वितरित किया गया है। इस दौरान आश्रम में केडीसी के संतोष सिंह, रजा मांटेसरी के अली हुसैन, रियाज, विजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..ईद व अलविदा जुमे की नमाज को लेकर बड़ा एलान…

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...