तालिबानी सजा के बाद पुलिस ने जबरन पीडित से कोरे कागज पर लगवाया अंगूठा और फिर…

0 250

खैरी घाट थाने की पुलिस चौकी वै वाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरिया प्रधान की दबंगई सांमने आई है ग्राम प्रधान से अपने आवास का पैसा मागने पर ग्राम प्रधान ने पीडित युवक को तालिबानी सजा दी है यही नही पुलिस और गाँव वालों के सामने युवक को तौलिया से पेड़ में बॉध दिया गया ।

ये भी पढ़ें..थाने में छूट्टी को लेकर सिपाही ने दरोगा को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

प्रधान ने गुर्गों के साथ की पिटाई…

ग्राम प्रधान ने उसकी अपने रिश्तेदार व गुर्गों के साथ मिलकर पिटाई कर दी । पीडित युवक का आरोप है की पुलिस चौकी ले जाकर पुलिस ने अभद्रता के साथ युवक को पीटा और जबरन सुलाह नामा पर अंगूठा लगवा लिया ।

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के बैबाही पुलिस चौकी अंतर्गत पिपरिया गाँव का है जहाँ भुलई ने पिपरिया ग्राम प्रधान गिरधारी लाल को प्रधानमंत्री आवास के लिए दस हजार रुपये दिए थे । जब उसको आवास नही मिला तो वह पैसा मागने पहुंचा तभी पैसा मागने से तिलमिलाए ग्राम प्रधान ने युवक को तौलिया से पेड़ से बॉध कर पिटाई कर दी यही नही पिटाई के वक्त खाकी भी वहां मौजूद रहीं ।

Related News
1 of 163
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वही खड़े किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फिलहाल पीडित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...