60 लाख की चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

0 34

बहराइच: नगर कोतवाली पुलिस की सोमवार की भोर में मादक पदार्थ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। तस्कर की ओर से चलाई गई गोली से अपने आप को बचाकर पुलिस कर्मियों ने दो तस्करों को धर दबोचा है। उनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू व नेपाली चरस बरामद की गई है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 66 लाख आंकी गई है।

यह भी पढ़ें :मोक्ष प्रप्ति के लिए BHU के छात्र ने ली गंगा में जल समाधि

Related News
1 of 926

एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाल आरपी यादव सोमवार की भोर में नियमित रात की गश्त से कोतवाली आ रहे थे। इसी दौरान उन्हें भनक लगी कि झिंगहा घाट की ओर कुछ तस्कर मादक पदार्थ की खेंप ला रहे है। उन्होंने तत्काल अफसरों को जानकारी दी। एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में कोतवाल ने झिंगहा इलाके में गश्त पर निकले उपनिरीक्षक शेषनाथ यादव को दबिश के निर्देश दिए। उपनिरीक्षक ने सिपाही योगेन्द्र यादव, मुनिष कुमार ने झिंगहा घाट के पास नाकेबंदी की। कुछ समय पश्चात दो युवक आते दिखे। करीब आने पर पुलिस दबिश को आगे बढ़ी जिस पर एक युवक ने गोली चलाई, जबकि दूसरा चाकू खोल हमलावर हो गया। पुलिस कर्मियों ने जान पर खेल कर दोनों युवको को धर दबोचा। एक की पहचान नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासी जाकिर उर्फ छैला के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जीवित कारतूस व एक खोख, 1.840 किग्रा चरस बरामद हुई। दूसरे की पहचान दरगाह थाने के सालार गंज निवासी मुनीम के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक चाकू, 1.450 किग्रा चरस बरामद हुई।

कुल बरामद चरस 3.290 किग्रा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 66 लाख से अधिक आंकी गई है। एसपी ने बताया कि जाकिर पर पूर्व में भी जरायमों के तीन मामले दर्ज है। कोतवाली में दोनों के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ व शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज कर लिए गए है पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक ,बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...