पेड़ काटने के विवाद में वृद्ध की लाठियों से पीटकर हत्या

पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

0 115

रास्ते में लगे पेड़ को काटने को लेकर हुुये विवाद में दबंगो ने एक वृृद्ध लाठी-डंडो से जमकर पिटाई कर दी बुजुर्ग की इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढें..यूपी उपचुनावः सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों सूची, देखें पूरी लिस्ट

वृद्ध को लाठी- डंडों से पीटा…

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ी गांव निवासी ताहिर अली (65 वर्ष) पुत्र उमराव के घर के पास कटहल का पेड़ लगा हुआ है। मंगलवार दोपहर में बगल के लोगों ने पेड़ काटना शुरू कर दिया। ताहिर ने इसका विरोध किया तो सब लाठी-डंडा लेकर विवाद करना शुरू कर दिए। बात बढ़ी तो सब मिलकर ताहिर को लाठी- डंडा से पीटना शुरू कर दिए।

इलाज के दौरान हुई मौत…
Related News
1 of 163

चीख पुकार सुन घर में मौजूद खातूना, फूलजहां, आसमीन, सकीना व सोनू दौड़े । आरोप है कि पड़ोसियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी की पिटाई कर दी। इस दौरान ताहिर अली को गंभीर चोटे आ गई। नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया तो रास्ते में ही ताहिर की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...