बहराइचः 1.80 करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
बहराइच — नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही चरस की खेप के साथ एक युवक को एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर शुक्रवार को दबोचा। उसके कब्जे से 1.80 करोड़ मूल्य की छह किलो चरस बरामद हुई। बरामद चरस को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना कुछ दिनों से मिल रही थी। इस पर रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र ने एसएसबी से संपर्क साधा। उसी के तहत शुक्रवार को उपनिरीक्षक सोमपाल गंगवार व एसएसबी के आजेंद्र प्रताप की अगुवाई में सीमा पर गश्त कर रही टीम को नेपाल की ओर से एक व्यक्ति पिलर संख्या 30/6 के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखा।
गश्ती टीम ने घेराबंदी की तो तस्कर ने नेपाल की ओर भागने की कोशिश की। उसे दबोच लिया गया। तस्कर के पास मौजूद झोले से छह किलो चरस बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 80 लाख के आसपास है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक की पहचान शिवराज सिंह पुत्रअमर बहादुर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 कोहलपुर नेपाल के रूप में हुई है। बरामद चरस को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)