बहराइच: विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पत्रकारों का किया सम्मान
बहराइच: कोरोना महामारी के दौरान लोगों तक सही सूचना पहुचाने के लिये जिले की पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने शनिवार को जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों का अपने आवास पर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक त्रिपाठी ने कोरोना को लेकर फिजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर मीडिया कर्मियों को अलग अलग बुलाकर अभिनंदन पत्र के साथ हस्तनिर्मित फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर व साबुन इत्यादि से युक्त सेनेटाइजेशन किट प्रदान करने के साथ धन्यवाद पत्र भी दिया ।
पत्र में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की काली छाया से पीएम मोदी जी व सीएम योगी जी देश व प्रदेश प्रत्येक इंसान तक सुविधा, संसाधन व चिकित्सा पहुँचाने के भागीरथ प्रयास में लगे हैं। महामारी के विपदा काल में कोरोना योद्धा के रूप में हमारे जिले का चौथा स्तंभ जिस निर्भीकता, सक्रियता व प्रमाणिकता के साथ सही सूचनाओं की जानकारी देकर राष्ट्र रक्षा व राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान दे रहा है, वह सराहनीय व अभिनंदनीय है।
विधायक के आवास पर अनेक चरणों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पत्रकार मनोज गुप्त, कल्बे अब्बास, हेमंत मिश्रा, अक्षय शर्मा, अजय शर्मा, राजीव शर्मा, सैयद मसूद कादरी, उमाकांत शुक्ला, बच्चे भारती, सतीश श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, गोपाल गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, प्रभंजन शुक्ला, प्रदीप तिवारी, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, एसपी मिश्रा, विनोद तिवारी, रफीकुल्ला खान, ताहिर हुसेन, परवेज रिजवी, अजय त्रिपाठी , जावेद सिद्दीकी , अनिरुद्ध समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)