करोड़ो की लागत से बने ओवरब्रिज का पैनल टूटा, आवागमन बंद
बहराइच — बहराइच-लखनऊ हाईवे पर झुकिया रेलवे क्रासिंग के निकट पांच माह पूर्व शुरु किए गए ओवरब्रिज का पैनल टूटने से बीच में दरार आ गई। दरार आने की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंच गए।
ओवरब्रिज के निचले हिस्से में मिट्टी और कंकरीट गिरनी शुरु हो गई। इसको देखते हुए पुल पर आवागमन रोक दिया गया है। रुट डायवर्जन करते हुए पुल के बगल की बाईपास रोड से वाहनों को गुजारा जा रहा है। निर्माण कंपनी और अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जरवलरोड में झुकिया रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से लोग जूझते रहते थे। राजमार्ग का निर्माण होने पर लगभग दो साल पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू करवाया था। लगभग 60 करोड़ की लागत से 1400 मीटर लंबे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था। निर्माण पूरा होने के बाद पांच माह पूर्व 28 अगस्त को कार्यदायी कंपनी पीएनसी के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज पर आवागमन चालू कर दिया गया था।
रविवार सुबह ओवरब्रिज के बीचोबीच रेलवे लाइन के निकट अचानक सीमेंटेड पैनल टूटकर नीचे गिर गया। पैनल टूटने से बीच में भरी गई मिट्टी और कंकरीट गिरनी शुरू हो गई। पुल के आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया। ब्रिज के ऊपरी हिस्से पर भी हल्की दरार दिखाई दी।
जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल एनएच के अधिकारियों से संपर्क किया। पुल के दोनों छोर से आवागमन को तत्काल बंद कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि रूट डायवर्जन करते हुए नीचे से गुजरने वाले बाईपास रास्ते से वाहनों को निकाला जा रहा है। अधिकारियों को तत्काल टूटे हुए पैनल को ठीक कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
चार प्लेंटे टूटी, आई दरार
ओवरब्रिज का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान नीचे के हिस्से में बनाई गई आरसीसी की चार प्लेटें टूटने की पुष्टि हुई है। जिससे मिट्टी और कंकरीट टूटकर गिर रही थी। इस मामले में एनएच के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कराए गए जाने के निर्देश दिए गए हैं।